माँ सरस्वती विद्या, संगीत, कला और विज्ञान की देवी है, यह त्रिशक्ति(माँ पार्वती, माँ लक्ष्मी, माँ सरस्वती) का ही एक भाग है यह याद्दाश्त और मानसिक शक्ति भी प्रदान करती है । माँ सरस्वती की ही कृपा से हम वेद, पुराण, उपनिषद, ग्रंथ, महाकाव्य, देव गाथा, भागवत कथाएं, नॄत्य, संगीत, युद्ध ज्ञान, शास्त्र, शस्त्र ज्ञान, अस्त्र ज्ञान, और ब्रह्माण्ड की समस्त कलाएँ सीख सकते है,
यह माँ सरस्वती का मंत्र एक दुर्लभ और गोपनीय मंत्र गुरुदेव श्री नारायण दत्त श्रीमाली द्वारा दिया गया है यह मंत्र हमारे ज्ञान और हमारे कौशल को विकसित करता है इस मंत्र की एक माला जाप साधारण उद्देश्य के लिए और किसी विशेष उद्देश्य के लिए ५ माला २१ दिनों तक जाप करे जाप में स्वछता की विशेष ध्यान रखे ||
मंत्र भाषा - संस्कृत
"ॐ ऐं श्रीं ह्रीं पूर्ण वाक् सिद्धिम् दिव्यं आगच्छ ह्रीं श्रीं ऐं ॐ नमः "
Mantra In English
"Ohm Aing Shreeng Hreeng Purna Vak Siddhim
Divyam Aagch Hreeng Shreeng Aing Om Namah: "
मंत्र भाषा - देवनागरी
"ओह्म ऐंग श्रींग ह्रींग पूर्ण वाक् सिद्धिम् दिव्यम आगच्छ ह्रींग श्रींग ऐंग ओह्म नमह"
यह माँ सरस्वती का मंत्र एक दुर्लभ और गोपनीय मंत्र गुरुदेव श्री नारायण दत्त श्रीमाली द्वारा दिया गया है यह मंत्र हमारे ज्ञान और हमारे कौशल को विकसित करता है इस मंत्र की एक माला जाप साधारण उद्देश्य के लिए और किसी विशेष उद्देश्य के लिए ५ माला २१ दिनों तक जाप करे जाप में स्वछता की विशेष ध्यान रखे ||
मंत्र भाषा - संस्कृत
"ॐ ऐं श्रीं ह्रीं पूर्ण वाक् सिद्धिम् दिव्यं आगच्छ ह्रीं श्रीं ऐं ॐ नमः "
Mantra In English
"Ohm Aing Shreeng Hreeng Purna Vak Siddhim
Divyam Aagch Hreeng Shreeng Aing Om Namah: "
मंत्र भाषा - देवनागरी
"ओह्म ऐंग श्रींग ह्रींग पूर्ण वाक् सिद्धिम् दिव्यम आगच्छ ह्रींग श्रींग ऐंग ओह्म नमह"
सुचना : सभी लोग संस्कृत और इंग्लिश पढ़ने में असमर्थ है और सही उच्चारण न होने के कारण ही मंत्रो का प्रभाव पूर्ण रूप से नहीं हो पाता इसलिए हमने देवनागरी भाषा में मंत्रो को लिखना प्रारम्भ किआ है हम जल्दी भी पिछले सभी पोस्ट को भी देवनागरी भाषा में लिखकर आपके सामने प्रस्तुत करेंगे।
हमसे कोई त्रुटि हो या कोई कमी रह गयी तो क्षमा करे और अपने अमूल्य सुझाव हमें मेसेज में भेजे.
ॐ अर्हम
You missed the word "Purna" in the Devanagari mantra.
ReplyDelete