सूर्य/चन्द्र ग्रहण/होली मे यह साधना शुरू करनी है,५ दिन मे इस साधना मे ५११ माला मंत्र जाप आवश्यक है, सूर्य/चन्द्र ग्रहण/होली मे तो १११ माला जाप से मंत्र सिद्ध होता है,मंत्र जाप के बाद १११ मंत्र से हवन मे लोबान की आहुती दे,इस क्रिया से मंत्र अत्यधिक शक्तिशाली हो जायेगा, सूर्य/चन्द्र ग्रहण/होली के बाद ४ दिन मे भी १०० माला जाप और १०० आहुति देने से आपको मंत्र का पूर्ण सिद्धि मिलेगा॰
मंत्र
॥ ॐ ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं कालिक “सर्वान”मम वश्यं कुरु-कुरु सर्वान कामान मे साधय स्वाहा ॥
Note : जिस स्त्री पुरुष को आप वश करना चाहते है उसका नाम प्रयोग करते समय सर्वान के स्थान पर बोलकर जाप करना है
यहाँ पोस्ट की गयी सभी जानकारी इंटरनेट और धर्म ग्रंथो की किताबो से ली गयी है। सभी मंत्र आपके विश्वास और इच्छा सकती पर कार्य करते है कुछ मंत्र गलती करने पर विपरीत प्रभाव भी दे सकते है। हम किसी भी प्रकार की प्रभाव व विपरीत प्रभाव के लिए जिम्मेदार नहीं है कोई भी साधना प्रशिक्षित गुरु के निर्देश पर ही करे.